Search

आदित्यपुर : जुस्‍को ने जनसुनवाई में रखा बिजली दर वृद्धि का प्रस्ताव, 45 दिन बाद आएगा फैसला

Adityapur (Sanjeev Mehta) : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्‍को) द्वारा टाटा स्टील और जुस्को पावर का विद्युत वितरण दर निर्धारण के लिये बुधवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें मैनेजर अतुल कुमार और महेंद्र प्रसाद मेंबर लीगल के साथ जुस्को एमडी, समेत आदित्यपुर इंडस्ट्री के उद्यमी शामिल हुए. कंपनी ने बिजली दर में वृद्धि को लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा. अगर आयोग इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है, तो घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 90 पैसे का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें: ईडी">https://lagatar.in/government-will-take-legal-action-against-media-organizations-linking-chief-ministers-name-with-the-main-accused-in-ed-raid/">ईडी

की छापेमारी में मुख्य आरोपी के साथ मुख्यमंत्री का नाम जोड़ने वाले मीडिया संस्थानों पर सरकार करेगी कानूनी कार्रवाई

विद्युत नियामक आयोग को अगले पांच वर्ष का टैरिफ प्लान दिया

मालूम हो कि वर्तमान में सौ यूनिट प्रति माह खपत वाले उपभोक्ता प्रति यूनिट 2.60 रुपये प्रति किलोवाट की दर से भुगतान कर रहे हैं. जबकि इसे 3.25 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को अगले पांच वर्ष का टैरिफ प्लान दिया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक का नया टैरिफ लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी द्वारा दिए गए प्लान और बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर आयोग ने जनसुनवाई की. प्रस्ताव में फिक्स्ड चार्ज में 5 रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव है. इसी तरह घरेलू हाइटेंशन लाइन के उपभोक्ताओं को 4.20 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ता है जबकि इसे 5.10 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी के प्रस्ताव से बिजली जमशेदपुर, आदित्यपुर और गम्हरिया में महंगी होगी.

यह थे उपस्थित

[caption id="attachment_398251" align="aligncenter" width="400"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/24aug9a.jpg"

alt="" width="400" height="289" /> जनसुनवाई में मौजूद आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यमी.[/caption] झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अतुल कुमार (सदस्य तकनीकी) और महेंद्र प्रसाद (सदस्य विधि) ने कंपनी और उपभोक्ताओं का पक्ष सुना और अगले 45 दिन के अंदर दर निर्धारण को लेकर फैसला सुनाने की बात कही. जनसुनवाई में कई उपभोक्ताओं और घरेलू, वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं सहित लाइसेंस प्राप्त क्षेत्रों के निवासियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें: प्रेम">https://lagatar.in/both-ak-47-and-bullets-recovered-from-prem-prakashs-ranchi-district-force-jawan-both-suspended/">प्रेम

प्रकाश के यहां से बरामद दोनों एके-47 और गोलियां रांची जिला बल के जवान की, दोनों सस्पेंड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp