- प्रशासक ने कहा- पूरे आदित्यपुर में जल समस्या, स्थायी समाधान में लगे हैं
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के बगल में स्थित कल्पनापुरी मुहल्ले में भीषण जल संकट है. मंगलवार को कॉलोनी वासियों ने पानी की समस्या को लेकर नगर प्रशासक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासक को घेराव किया. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वे लोग रोज पानी खरीदकर खाना पानी कर रहे हैं, जिसमें महीने का 18 से 20 हजार खर्च हो रहा है. कॉलोनी वासियों ने प्रशासक से अनुरोध किया कि उन्हें पुराने पाइप लाइन से ही कनेक्शन देकर समस्या का समाधान करें. लोगों ने प्रशासक को यह भी बताया कि कुछ लोगों को उनके मुहल्ले में पुराने पाइप लाइन से कनेक्शन दिया भी गया है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने नामांकन पत्र किया दाखिल
इस पर अपनी मजबूरी बताते हुए प्रशासक आलोक कुमार ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है. चूंकि पुराने पाइप लाइन पहले से ओवरलोड है. प्रशासक ने कहा पूरे आदित्यपुर में जल समस्या है जिसके स्थायी समाधान में वे लगे हुए हैं, आठ से नौ महीने में कुछ अच्छा जरूर होगा. मैंने प्रस्ताव भेजा है. इस आंदोलन में रुपा झा, रितेश जायसवाल, रंजीत सांडिल, पूर्व पार्षद जुली महतो, अवधेश कुमार सिंह, घनश्याम यादव, शैलेंद्र सिंह, एच एन सिंह, माला सिंह आदि शामिल थे.