Adityapur (Sanjeev Mehta) : कन्हैया सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि सरायकेला जिले में कट्टा रखकर अपना वर्चस्व कायम करने वाले अपराधी अब या तो जिला छोड़ दें या अपराध. क्योंकि जिला पुलिस एक टीम बनाकर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की दबिश का ही परिणाम है कि आकाश गोप और कार्तिक गोप के हत्यारे ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. एसपी ने कहा कि काफी दिनों से फरार चल रहे कई मामलों के आरोपी संतोष थापा और संजीव लोहार भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-central-government-is-working-to-cheat-the-people-of-the-country-subodh-kant-sahai/">चांडिल
: केंद्र सरकार देश की जनता को ठगने का काम कर रही – सुबोध कांत सहाय पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने प्रेस वार्ता में जिले की जनता से अपील की है कि सभी आमलोग और अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपार्टमेंट में सीसीटीवी जरूर लगवाएं. वहीं वैसे अभिभावकों से अपील की है कि यदि उनके बच्चे टीन एजर्स हैं तो यह ख्याल रखें कि उनके साथ ऐसा बर्ताव करें कि वो खुलकर अपनी बातें आपसे शेयर कर सके. इस हत्याकांड ने हमसबों को इसकी सीख दी है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : जिले से खत्म करेंगे कट्टा राज, सुधर जाएं अपराधी - एसपी

Leave a Comment