Search

आदित्यपुर : शारीरिक एवं मानसिक रोगों की महा औषधि है कौशिकी नृत्य – गोपाल बर्मन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सरायकेला खरसावां द्वारा जिले के सरायकेला, खरसावां, सीनी, गम्हरिया, आदित्यपुर,कांड्रा, चांडिल, नीमडीह, राजनगर के सभी आनन्दमार्गी ने अपने अपने स्थानीय यूनिट में आज 6 सितम्बर मंगलवार को साधकों ने कौशिकी नृत्य का अभ्यास करके कौशिकी दिवस मनाया. आनन्द मार्ग के प्रवर्तक श्रीश्री आनन्दमूर्ति ने आज ही के दिन 6 सितंबर 1978 को कौशिकी नृत्य का प्रवर्तन किया था. कौशिकी नृत्य की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सरायकेला खरसावां के मुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने कहा कि भगवान श्रीश्री आनंदमूर्ति कौशिकी नृत्य के जन्मदाता हैं. यह नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है. विशेषकर महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है. इसे भी पढ़ें : प्रेस">https://lagatar.in/press-club-honored-10-senior-journalists-on-the-occasion-of-teachers-day/">प्रेस

क्लब ने 10 वरिष्ठ पत्रकारों को शिक्षक दिवस के मौके पर किया सम्मानित

इस नृत्य से 22 रोग दूर होते हैं

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Adityapur-Kuoshik-Nrity-1.jpg"

alt="" width="587" height="357" /> इस नृत्य के अभ्यास से 22 रोग दूर होते हैं. सिर से पैर तक अंग- प्रत्यंग और ग्रंथियों का व्यायाम होता है. मनुष्य दीर्घायु होता है. यह नृत्य महिलाओं के सु प्रसव में सहायक है. मेरुदंड के लचीलेपन की रक्षा करता है. मेरुदंड, कंधे, कमर, हाथ और अन्य संधि स्थलों का वात रोग दूर होता है. मन की दृढ़ता और प्रखरता में वृद्धि होती है. महिलाओं के अनियमित ऋतुस्राव जनित त्रुटियां दूर करता है. ब्लाडर और मूत्र नली के रोगों को दूर करता है. देह के अंग-प्रत्यंगों पर अधिकतर नियंत्रण आता है. मुख् मंडल और त्वचा की दीप्ति और सौंदर्य वृद्धि में सहायक है. कौशिकी नृत्य त्वचा पर परी झुर्रियों को ठीक करता है. आलस्य दूर भगाता है. नींद की कमी के रोग को ठीक करता है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-wife-commits-suicide-by-hanging-in-mutual-dispute/">लातेहार

: आपसी विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हिस्टीरिया रोग को ठीक करता है

हिस्टीरिया रोग को ठीक करता है. भय की भावना को दूर कर के मन में साहस जगाता है. निराशा को दूर करता है. अपनी अभिव्यंजना क्षमता और दक्षता वृद्धि में सहायक है. रीड में दर्द, अर्श, हर्निया, हाइड्रोसील, स्नायु यंत्रणा,और स्नायु दुर्बलता को दूर करता है. किडनी, गालब्लैडर, गैस्ट्राइटिस, डिस्पेप्सिया, एसिडिटी, डिसेंट्री, सिफलिस, स्थूलता, कृशता और लीवर की त्रुटियों को दूर करने में सहायता प्रदान करता है. 75 से 80 वर्ष की उम्र तक शरीर की कार्यदक्षता को बनाए रखता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp