Search

आदित्यपुर : कायस्थ महासभा ने पनशाला खोल किया जल संरक्षण की अपील

Adityapur : कायस्थ महासभा सरायकेला-खरसावां ने राहगीरों के लिए पनशाला का शुभारंभ रविवार को एस टाइप चौक आदित्यपुर के शिव मंदिर के पास किया . महासभा के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश और महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद ने नारियल फोड़ कर पनशाला का शुभारंभ किया .  मौके पर शिव मंदिर के पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन आरती भी की गई . इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-worship-of-sheetla-mata-with-faith-wishing-for-happiness-and-prosperity/">चाईबासा

: आस्था के साथ हुई शीतला माता की पूजा, सुख समृद्धि के लिए की कामना  

जल का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए

सत्य प्रकाश ने कहा कि जल एक बेशकीमती प्राकृतिक धरोहर है .  पूरे विश्व में 97% नमकीन (समुद्री जल) है, सिर्फ 3% ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध है .   इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की जल का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए . जल की बर्बादी को बचाना हमसबों का कर्तव्य है .  उन्होंने खास तौर पर महिलाओं से विशेष रूप से आग्रह किया गया की चालू नल से कपड़े नहीं धोएं और ना हीं स्नान और ब्रश करें .  वहीं पुरुषों से वाहन धोने में जल की बर्बादी रोकने की अपील की .  कार्यक्रम में राजेश कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार, के एम श्रीवास्तव, रंजन कुमार उपस्थित थे . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp