Search

आदित्यपुर : कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने की सड़क मरम्मत की मांग

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम में सड़क के ऊपर सड़क का निर्माण किया जा रहा, इसमें गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इस मामले को लेकर कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने शुक्रवार को एक ज्ञापन अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद को सौंपा. संगठन ने अपर नगर आयुक्त से सड़क के ऊपर सड़क नहीं बनाने की मांग करते हुए पहले से बनी पुरानी सड़क की ही मरम्मत किये जाने की मांग की है. संगठन ने ताजा उदाहरण हाल में बने थाना रोड का देते हुए आरोप लगाया है कि इस रोड को गुणवत्ताहीन तरीके से बनाया गया है. जिसे बने एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और सड़क टूटने लगी है, जिसकी चर्चा शहर में जोरों पर है. ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह और प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sanskrit-question-paper-was-handed-over-to-the-examinee-instead-of-kudmali/">चांडिल

: कुड़माली के बदले परीक्षार्थी को थमा दिया संस्कृत का प्रश्नपत्र
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp