Adityapur (Sanjeev Mehta) : आज हमारा देश जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ पूरे विश्व में पहला स्थान बनाने को है. जनसंख्या नियंत्रण पूरे देश के लिए एक समस्या बना हुआ है. सुख-शांति के लिए इस पर नियंत्रण करना बहुत ही आवश्यक है. उक्त बातें कोल्हान मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह ने कही. आज संगठन के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने जनसंख्या नियत्रंण जागरूकता रैली निकाली है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि में यूजी सेमेस्टर वन का नामांकन 21 जुलाई से होगा शुरू
रैली में ये थे शामिल
यह रैली आकाशवाणी चौक से शेर-ए-पंजाब चौक तक गयी और पुनः इसी स्थान पर वापस आ गयी. रैली में अध्यक्ष जेपी सिंह, प्रवक्ता अनिल कुमार, सविता जैन, विनीता शर्मा, डीवीएस राव, एन पी साहू, दिनेश कुमार, उषा देवी, ममता कर्ण, डॉली देवी, रीता देवी, सीमा देवी, इंद्रपाल सिंह, राखी शर्मा, किरण देवी, मनमोहन मिश्रा ने भाग लिया.
Leave a Reply