- बोले प्रोपराइटर- आज से सालभर तक मिलेगी आकर्षक छूट
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में कोल्हान प्रमंडल का पहला मुकेश जेम्स एंड ज्वेलरी ज्योतिष परामर्श केंद्र का उद्घाटन बसंत पंचमी के सुअवसर पर बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी लखिन्द्र प्रसाद ने फीता काटकर किया. इस मौके पर मुकेश ज्वेलर्स एंड संस का पहला एनिवर्सरी भी मनाया गया. मौके पर ज्योतिष परामर्श केंद्र के प्रोपराइटर दिनेश कुमार ने कहा कि अभी एक वर्ष तक विशेष आकर्षक छूट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : समाजसेवी कुणाल ने किया कई सरस्वती पूजा पंडालों का उद्घाटन
बता दें कि एक साल पूर्व ग्राउंड फ्लोर पर मुकेश ज्वेलर्स एंड संस का उद्घाटन हुआ था, आज पहले तल्ले पर मुकेश जेम्स एंड ज्वेलरी का शोरूम खुला है जहां ग्रह रत्न का विशेष भंडार है. इस ज्योतिष केंद्र में गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषी के द्वारा लोगों के भाग्य से जुड़ी अज्ञात दर्पण को पढ़ा जाएगा और उन्हें ग्रह रत्न उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसा कोल्हान प्रमंडल का पहला शोरूम होगा. यहां लोग सीधे सवाल ज्योतिषी से कर सकेंगे और अपना समाधान पाएंगे. जनता की सुविधाओं के लिए मुकेश जेम्स एंड ज्वेलरी ने यह ज्योतिष परामर्श केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : 11 जिलों के जेलों में होगी कक्षपालों की नियुक्ति
मुकेश ज्वेलरी एंड संस सरायकेला जिले की लोकप्रिय ज्वेलरी दुकान है जो लोगों के विश्वास पर पिछले 20 वर्षों से खरा उतरा है. उद्घाटन के मौके पर मुकेश ज्वेलर्स एंड संस के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां आभूषणों के मेकिंग चार्ज में भारी छूट दिए जा रहे हैं. वहीं यहां सभी प्रकार के प्रमाणित राशि रत्न होलसेल रेट पर उपलब्ध हैं. जिसकी गारंटी के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं. मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में कैलाश प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, सविता देवी, आभा रानी देवी, दीपिका कुमारी, रोशनी, ज्योति, ब्यूटी, बबली, रवि, पूनम आदि मौजूद रहे.
Leave a Reply