मंत्री ने दिया आश्वासन, 4 हजार कंप्यूटर टीचरों की नहीं जायेगी नौकरी
प्लांट निर्माण के लिए पांच संवेदकों ने डाला है टेंडर
[caption id="attachment_231092" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="168" /> सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के टीम लीडर हिमांशु कौस्तुभ.[/caption] बता दें कि कचरा डंपिंग की जमीन के अभाव में यत्र-तत्र कचरा फेंका जा रहा था. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के लिए नगर निगम आदित्यपुर को नोडल एजेंसी बनाया गया है. जमीन की बाधा दूर होने के साथ ही टेंडर फाइनल किया जा रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की टीम शनिवार को रांची से आदित्यपुर पहुंची. खैरबनी का निरीक्षण करने के उपरांत टीम ने प्लांट और कचरा संग्रह से संबंधित प्रजेंटेशन आदित्यपुर नगर निगम के कार्यालय में दिया. प्लांट निर्माण के लिए पांच संवेदकों ने टेंडर डाला है. 15 फरवरी को टेंडर ओपन होने के साथ फाइनल हो जाएगा. यह जानकारी आदित्यपुर नगर निगम में निरीक्षण करने पहुंची पांच सदस्यीय टीम के लीडर हिमांशु कौस्तुभ ने दी. इसे भी पढ़ें: फरवरी">https://lagatar.in/classes-from-class-1-to-12-will-open-from-february-letter-will-be-sent-to-disaster-management-department/">फरवरी
से खुलेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं!, आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा पत्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment