Adityapur (Sanjeev Mehta) : जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार के पोस्टर पर कालिख पोत कर सुर्खियों में आई कांग्रेस पार्टी से निष्काषित नेत्री अनामिका सरकार ने अब प्रेस रिलीज जारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है. शनिवार को जारी विज्ञप्ति में अनामिका सरकार ने कहा कि वो अपनी अस्मत बचाने के लिए कुछ भी करेंगी भले उन्हे पार्टी से निष्काषित कर दिया गया हो. पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनामिका ने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है, जिसमें अपनी आबरू के हरण का भी जिक्र किया है. हालांकि अनामिका ने स्पष्ट नहीं किया है मगर इशारों ही इशारों में काफी कुछ लिखा है.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाओं ने किया सड़क जाम
विज्ञप्ति को फेसबुक पेज पर किया पोस्ट
अनामिका सरकार ने विज्ञप्ति को अपने फेसबुक पेज पर भी शीर्षक “मेरी अधूरी कहानी” लिखकर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि जैसा कि मेरे द्वारा निष्कासन के बाद वादा किया गया था कि खरमांस खत्म होने के उपरांत मैं खुलासा करूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किसी हवसी नेता के ऊपर कालिख पोते जाने कारण बताना था, वर्तमान में मुझे पार्टी से निष्कासित 6 वर्षो के लिए किया जा चुका है. अतः आप सभी को मैं सूचित करना चाहती हूं, कि कालिख पोतना महज एक नइत्तेफाक नहीं था, बल्कि मैं उन सड़क छाप कामी क्रोधी नेताओं को सबक सिखाना चाहती थी, जो पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं व पार्टी की समर्पित नेत्रियों को अपने पॉकेट की भोग विलास की वस्तु समझते हैं. मैं उन नेताओं को पूर्ण रूप से बताना चाहती हूं, की यह सिर्फ एक शुरुआत थी, उन्हें सबक सिखाने के लिए.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : पत्रकार बबलू मंडल की माता का निधन
अब सीधे उनके मुंह पर कालिख पोत दूंगी – अनामिका
दोबारा अगर इस तरह की हरकत करेंगे तो मैं उनके पोस्टरों पर कालिख नहीं पोतुगी बल्कि सीधे उनके मुंह पर कालिख पोत दूंगी. बहरहाल मेरे पार्टी के आलाकमान व पार्टी प्रमुखों ने मेरे ऊपर जो निर्णय लिया है, मैं उसका तहे दिल से स्वागत करती हूं. और पार्टी के सम्मान एवं पार्टी के आदेशों का भरपूर पालन करती रहूंगी, लेकिन महिला नेत्रियों या बाकी किसी भी आम व खास महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करने वाले उन नेताओं को मैं कभी माफ नही करूंगी. उनके गलत कारनामो पर सवालिया निशान हमेशा लगाती रहूंगी. मैं पार्टी के आलाकमान से विनती करती हूं, की ऐसे भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से अविलंब बाहर का रास्ता दिखाएं नहीं तो पार्टी की छवि इन हवसी नेताओं की वजह से भविष्य में खराब होने की उम्मीदें हैं. क्योंकि मेरे लिए कांग्रेस पार्टी उस माता-पिता के छांव की तरह है, जिस छांव के नीचे बच्चे अपनी भविष्य को तराशते हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं उस खानदान की पैदाइश हूं जिनके खून के कतरे से इस भारत माता की धरती को सींचा गया है. मेरे दादाजी स्व. नकुल चंद्र सरकार देश के स्वतंत्रता सेनानी थे. मुझे गर्व है की मैं उस परिवार की हिस्सा हूं. भला मुझे यह कैसे बर्दास्त हो सकता है, की कोई मेरे अस्मत से खेले और मैं चुप रहूं.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : अचानक उलीडीह थाने पहुंच गये एसएसपी
कैप्शन : अनामिका सरकार , उनके द्वारा भेजी गई विज्ञप्ति की कॉपी