Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट-1 में रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक तेंदुआ प्लांट के भीतर देखा गया है. इससे प्लांट के कर्मचारियों में दहशत फैल गयी. कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार को प्लांट बंद होने के कारण काफी कम संख्या में कर्मचारी और मजदूर प्लांट में मौजूद थे. इस बीच सुबह करीब 9:30 बजे प्लांट में एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया. उसके बाद मौके पर मौजूद एक कर्मचारी वहां से भाग खड़ा हुआ. बाद में इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी गई. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-after-chatra-question-paper-leaked-in-jamtara-answer-sheets-are-being-filled-openly-outside-centre-video-viral/">JPSC
: चतरा के बाद जामताड़ा में प्रश्न पत्र लीक, केंद्र के बाहर खुलेआम भरवाये जा रहे उत्तर पुस्तिका, वीडियो वायरल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें पाया गया कि एक तेंदुआ कंपनी के अंदर है. घटना के बाद वन विभाग को सूचित किया गया. उसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी की अधिकारी जया सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ देखा गया है और वन विभाग रेस्क्यू करने में जुटा है. आदित्यपुर एवं गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार किसी कंपनी के भीतर तेंदुए को देखा गया है. इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह घटना पूरे औद्योगिक क्षेत्र समेत आदित्यपुर में जंगल की आग की तरह फैल गई है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-real-face-of-development-visible-after-release-of-election-notification/">चांडिल
: चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दिखा विकास का वास्तविक चेहरा [wpse_comments_template]

आदित्यपुर : आरएसबी प्लांट-1 में दिखा तेंदुआ, कर्मचारियों में दहशत, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग
