Search

आदित्यपुर : स्क्रैप की ओवरलोड गाड़ियों से राहगीरों का जीवन खतरे में

Adityapur : आदित्यपुर के स्क्रैप कारोबारी आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर स्क्रैप के धंधे का कारोबार कर रहे है. इन्हें ना तो स्थानीय पुलिस-प्रशासन और ना ही जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) का भय है. सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खुलेआम खुले में सरपट सड़कों पर तेजी से दौड़ रही स्क्रैप की ओवरलोडिंग गाड़ियों से आम राहगीरों का जीवन खतरनाक हो गया है. जो उनके लिए जानलेवा हो सकता है. ऐसे व्यापार में लिप्त सिंडिकेट अपने आकाओं के सहयोग से स्क्रैप लदे ओवरलोडिंग वाहनों को बिना ढ़के ढुलाई करते हैं जिससे स्क्रैप का छोटा-छोटा कण पीछे से आ-जा रहे मुसाफिरों के आंख में चला जा रहा है. इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-campaign-launched-in-the-district-against-illegal-mining-and-transportation-8-highways-seized/">जमशेदपुर

: अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिले में चला अभियान, 8 हाइवा जब्त

थाना प्रभारी ने इस मामले में कार्रवाई करने का दिया भरोसा 

स्क्रैप कारोबार का एक बड़ा हिस्सा ओवरलोड होने के कारण कभी-कभी मुख्य सड़क पर भी गिर जाता है जिससे भीषण दुर्घटना एवं जान-माल का खतरा बना रहता है. ऐसे स्क्रैप कारोबारियों को ना स्थानीय प्रशासन का डर है और ना ही  जिला परिवहन पदाधिकारी का. इस पूरे प्रकरण में उचित कानूनी कार्रवाई हेतु जब थाना प्रभारी आदित्यपुर आलोक दुबे को जानकारी दी गई तो थाना प्रभारी ने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp