Search

आदित्यपुर : स्थानीय विधायक नहीं चाहते ईंटागढ़ पुल का निर्माण पूरा हो : रमेश हांसदा

Adityapur : आसंगी ईटागढ़ पुल का निर्माण पूरा नहीं होने पर भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा ने कड़ी आपत्ति की है. कहा कि स्थानीय विधायक सह राज्य के कैबिनेट मंत्री नहीं चाहते हैं कि अपने गांव और स्थानीय लोगों का विकास हो. ग्रामीणों को बहला फुसलाकर गुमराह कर अपने वोट बैंक की राजनीति कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. आसंगी-ईंटागढ़ में खरकई नदी पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-government-is-taking-strong-steps-against-feticide-banna-gupta/">जमशेदपुर:

सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है- बन्‍ना गुप्‍ता

छह साल बाद भी निर्माणाधीन

वर्ष 2016 से ही पुलिया का काम चल रहा है. रमेश हांसदा ने इसका अवलोकन किया. कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. वे अपने  वोट बैंक की राजनीति को लेकर पुल निर्माण कार्य पूरा होने देना नहीं चाहते हैं. इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं चाहते हैं. रमेश हांसदा ने कहा कि काम जिस गति से होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. 3 माह बाद फिर बरसात शुरू हो जाएगी और नदी के नीचे पुल के पिलर का काम बाधित हो जाएगा. अगर पुलिया निर्माण का कार्य अभिलम्ब तेज गति से आरम्भ नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-players-and-intellectuals-came-forward-to-save-the-rit-police-station-ground-the-formation-of-the-protection-committee/">आदित्यपुर

: आरआईटी थाना मैदान बचाने के लिये खिलाड़ी और बुद्धिजीवी आए आगे, संरक्षण समिति गठित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp