Search

आदित्यपुर : एलआईसी और बैंकों में लटके रहे ताले, कर्मियों ने की गेट मीटिंग

Adityapur : केंद्रीय श्रम संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है. मंगलवार को भी देश के बैंकों और एलआईसी कार्यालय में कामकाज ठप रहेगा. पहले दिन आदित्यपुर और गम्हरिया के एलआईसी कार्यालय व बैंकों (एसबीआई को छोड़) बैंकों में ताले लटके रहे. इस दौरान कर्मियों ने गेट मीटिंग की और आगे की रणनीति बनाई. इससे आम लोगों के साथ- साथ खास कर व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंकों में लेनदेन नहीं हो सका. अनुमानतः दो दिनों में करोड़ों रुपये के लेनदेन प्रभावित होंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-water-assistants-have-not-received-salary-for-28-months-are-going-round-the-office/">आदित्यपुर

: जल सहियाओं को 28 माह से नहीं मिला वेतन, लगा रही हैं कार्यालय का चक्कर
हड़ताल के कारण बैंक बंद रहने से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. हालांकि एसबीआई बैंक के खुले होने के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली. सरकारी बैंकों के निजीकरण व पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल में है. एलआईसी कर्मी एलआईसी में आईपीओ वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र साधारण बीमा निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस करने की मांग को लेकर केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ हड़ताल में शामिल हैं. [wpdiscuz-feedback id="olin5o4yva" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp