Adityapur (Sanjeev Mehta) : रविवार को आदित्यपुर 2 के रेलवे कॉलोनी स्थित शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थापित नए भगवान बलभद्र, महाप्रभु जगन्नाथ, एवं मां सुभद्रा को देवस्नान पूर्णिमा पर नहलाया गया. इसके बाद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विधिवत रूप से देवस्नान पूर्णिमा पूजन सम्पन्न हुआ. 19 जून को नेत्रोत्सव और 20 जून को पवित्र रथ यात्रा निकलेगी. देवस्नान पूर्णिमा पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से यजमान के रूप में मोहित कुमार, ज्ञानेंद्र जेना, अशोक महाकुड, सतीश शर्मा, रवि शंकर शर्मा, संतोष बेहेरा, शिव शंकर यादव , अभिलाष मिश्रा, राजू मुखी, अभिषेक, सत्यजीत साहू, हेमंत कुमार, कृष्णा साहू, रोबिन तराई, राकेश कुमार, विराज, सहित कई श्रद्धालु उपस्थित हुए. कमेटी द्वारा सभी शहर वासियों से आगामी 20 जून को निकलने वाली भव्य रथ यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-city-council-built-24-shops-under-income-enhancement-scheme/">चाईबासा
: आय वृद्धि योजना के तहत नगर परिषद ने बनाया 24 दुकान [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : महास्नान के बाद प्रभु जगन्नाथ हुए बीमार, 19 को नेत्रोत्सव व 20 को रथ यात्रा

Leave a Comment