Search

आदित्यपुर : प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा संग घुरती रथ से लौटे

Adityapur (Sanjeev Mehta) : बुधवार की देर शाम प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा संग घुरती रथ से अपने घर लौट आये हैं. बुधवार की सुबह 10 बजे से ही भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना कर उनके रथ को वापस लाया. 22 जून को श्रीश्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 शिव राम दुर्गा मंदिर द्वारा रथ यात्रा निकाल कर भगवान को इच्छापुर स्थित दुर्गा मंदिर में बनाये गए मौसी बाड़ी में पहुंचाया था. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cadre-ips-ajay-bhatnagar-appointed-as-special-director-of-cbi/">झारखंड

कैडर के IPS अजय भटनागर बने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर
इस रथ यात्रा के पूरे प्रकरण में विजय मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पीसी पात्रो, पिंटू शर्मा, जीके जेना, एके महाकुड, मोहित कुमार, एस.एस यादव, श्रीनिवास यादव, धीरेन महतो, सुरेश धारी, रॉबिन, सतीश शर्मा, उमा राव, संतोष बेहरा, अभिलाष, राकेश, संतनु, महादेव, संजीत, रामा, अभिषेक, राजू, अरविंद, अशोक कुमार,विवेक, विराज आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp