Adityapur : बिहार के नेता आनंद मोहन की पूर्व सांसद पत्नी लवली आनंद और शिवहर के विधायक चेतन आनंद बुधवार को झारखंड दौरे के क्रम में आदित्यपुर पहुंचे. वे सबसे पहले पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह से मिलीं. इसके बाद क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के आवास पर जाकर उनसे मिलीं. उन्होंने दोनों नेताओं को बताया कि 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के दिन पटना में सिंह गर्जना रैली का आयोजन किया गया है. इसमें बिहार सरकार से आनंद मोहन की ससम्मान रिहाई की मांग की जाएगी. उन्हें दोनों नेताओं ने समर्थन देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लवली और चेतन जमशेदपुर परिसदन पहुंचे. वहां आनंद मोहन के समर्थकों ने दोनों का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने कहा कि वे पटना में 29 जनवरी को आयोजित सिंह गर्जना रैली को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों को न्योता देने आई हैं. 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा
: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस ऐसे में उसी दिन बिहार की राजधानी पटना में क्षत्रियों का जुटान कर बिहार सरकार पर पिछले 14 वर्षों से जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर दबाव बनाना और राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगवाना है. पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि उनके पति निर्दोष होने के बाद भी पिछले 14 वर्षों से सलाखों के पीछे हैं. उन्होंने बिहार सरकार से अपने पति के ससम्मान रिहाई की मांग की. शिवहर के विधायक सह आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने बिहार सरकार पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने फ्रेंड्स आनंद ग्रुप के सदस्यों से अधिक से अधिक की संख्या में सिंह गर्जना रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : पटना में ‘सिंह गर्जना रैली’ में शामिल होने का आमंत्रण देने पहुंचीं लवली आनंद

Leave a Comment