Search

आदित्यपुर : बीच सड़क पर एलपीजी गैस लदा ट्रक पलटा, चालक घायल

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह करीब 8 बजे एक एलपीजी गैस सिलेंडर लदा ट्रक (एनएल 02 एन- 0983) अनियंत्रित होकर शनि मंदिर के पास बीच सड़क पर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एलपीजी गैस लदा ट्रक तेज रफ्तार में था. रिमझिम बारिश भी हो रही थी. इसी दौरान ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में चालक घायल हुआ है, लेकिन बड़ा हादसा टल गया. मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने चालक को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा और सड़क पर बिखरे गैस सिलेंडर और ट्रक को बीच सड़क से हटाने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : गुवा">https://lagatar.in/gua-lord-jagannath-balabhadra-and-devi-subhadra-reached-shri-mandir-from-vivek-nagar-aunty-bari/">गुवा

: विवेक नगर मौसी बाड़ी से प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा पहुंचे श्री मंदिर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp