Adityapur (Sanjeev Mehta) : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच द्वारा सरायकेला प्रखंड, नटकर्मी दल द्वारा बीजाडीह क्षेत्र एवं छवि ड्रामेटिक आर्ट एंड सोसाइटी के कलाकारों द्वारा ईचागढ़ प्रखंड की गुदड़ी पंचायत एवं नदिसाई पंचायत में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया.
छोड़कर अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान
मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना-सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है- जनता का यह पर्व है, का संदेश नाटक के माध्यम से दिया. नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : वोटर जागरूकता को लेकर CEO का अनोखा आइडिया, स्कूली बच्चे लिखेंगे पत्र, मम्मी-पापा वोट दो
[wpse_comments_template]