रईसों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसले जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग के करीब पहुंचे अंबानी-अडानी
उपायुक्त के मुआयना के बाद भी नहीं बदली स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जर्जर सड़क का मुआयना पिछले दिनों जिले के उपायुक्त को ग्रामीणों ने कराया था लेकिन मुआयना करने के बाद उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह सड़क पंचायत की है, इसलिए सड़क निर्माण कार्य मुखिया फंड से होना है. पंचायत के मुखिया सोखेन हेम्ब्रम का कहना है कि उन्होंने प्रस्ताव बनाकर जिला योजना को सुपुर्द कर दिया है, उम्मीद है शीघ्र इसका निर्माण हो जाएगा. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-woman-dies-after-getting-stuck-in-a-hauler-machine-while-pulverizing-paddy-in-simidiri/">चाईबासा: सिमीदीरी में धान कूटते समय हॉलर मशीन में फंसकर महिला की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment