Search

आदित्यपुर: जैन कॉलेज का मुख्य रास्ता बुरुडीह-रापचा मार्ग जर्जर, कोई सुधि लेनेवाला नहीं

Adityapur :  गम्हरिया और कांड्रा थाना के रास्ते जाने वाली बुरुडीह और रपचा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल हो गया है. जिससे इन सड़कों पर चलने लोगों में डर बना रहता है. बता दें कि रपचा पंचायत से बुरुडीह गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से आरका जैन कॉलेज के छात्र ओर प्रोफेसर भी आते जाते हैं, लेकिन वर्षों से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें:उलटफेर,">https://lagatar.in/reversal-jeff-bezos-slips-to-number-three-in-the-list-of-rich-ambani-adani-reached-close-to-mark-zuckerberg/">उलटफेर,

रईसों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसले जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग के करीब पहुंचे अंबानी-अडानी

उपायुक्‍त के मुआयना के बाद भी नहीं बदली स्थिति

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जर्जर सड़क का मुआयना पिछले दिनों जिले के उपायुक्त को ग्रामीणों ने कराया था लेकिन मुआयना करने के बाद उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह सड़क पंचायत की है, इसलिए सड़क निर्माण कार्य मुखिया फंड से होना है. पंचायत के मुखिया सोखेन हेम्ब्रम का कहना है कि उन्होंने प्रस्ताव बनाकर जिला योजना को सुपुर्द कर दिया है, उम्मीद है शीघ्र इसका निर्माण हो जाएगा. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-woman-dies-after-getting-stuck-in-a-hauler-machine-while-pulverizing-paddy-in-simidiri/">चाईबासा

: सिमीदीरी में धान कूटते समय हॉलर मशीन में फंसकर महिला की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp