Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम द्वारा सिटीजन इंगेजमेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत आदित्यपुर नगर निगम इस प्रतियोगिता के माध्यम से आदित्यपुर के आम नागरिकों को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर दे रही है. प्रतियोगिता को 5 श्रेणियों में बांटा गया है. पहला जिंगल प्रतियोगिता है. यह एक प्रकार का छोटा गाना या धुन होगा. इसका उपयोग जन जागरूकता फैलाने के लिए होना चाहिए. इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित किसी भी विषय पर जिंगल बनाकर भाग लिया जा सकता है. दूसरा है पोस्टर, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता. इसमें स्वच्छ भारत मिशन की महत्ता के बारे में या स्वच्छ भारत मिशन का कोई भी पोस्टर, पेंटिंग कर भाग लिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव तीसरी प्रतियोगिता मूवी और वीडियो होगी. इसमें स्वच्छ भारत के इंपैक्ट के विषय पर एनिमेटेड वीडियो या एक्टिंग वीडियो बनाकर भाग लिया जा सकता है. चौथी प्रतियोगिता है नुक्कड़ नाटक. इसमें आप अपने गली मुहल्ले में स्वच्छ भारत के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति का एक वीडियो क्लिप बनाकर दे सकते हैं और प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. पांचवीं म्यूरल, वॉल आर्ट प्रतियोगिता. इसमें स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित विषय पर दीवार पर वॉल पेंटिंग, म्यूरल्स ग्रैफेटी आदि बनाकर भाग लिया जा सकता है. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 30–12–2021 तक विभिन्न श्रेणियों में विषय संबंधित प्रतियोगिताओं में अपनी प्रविष्टियों को आदित्यपुर नगर निगम के ई मेल आईडी mcadityapur1@gmail.com पर भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कार्यालय के एसबीएम शाखा में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सिटीजन इंगेजमेंट में हिस्सा लेकर बनाएं जिंगल, पेंटिंग व शॉर्ट मूवी और जीतें पुरस्कार

Leave a Comment