- सरायकेला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Adityapur (Sanjeev Mehta) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ शनिवार को बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इस दौरान नई सूची की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी उपस्थित सदस्यों को भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को भी अपने स्तर से मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाने का अपील की ताकि लोग अद्यतन मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एग्रिको दुर्गा पूजा कमिटी 12 लाख की लागत से कराएगी पंडाल का निर्माण
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 से 13 सितंंबर2024 तक सामुदायिक भवन स्थित एवं ईवीएम वेयरहाउस में ईवीएम तथा वीवी पैड्स का फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य किया जाना है. इस कार्य में सभी राजनीतिक दल के सदस्य स्वयं या अपने किसी प्राधिकृत प्रतिनिधि को निश्चित रूप से उपस्थित रहने की अपील करें. इस दौरान वेयरहाउस में मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई पेन तथा अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णता निषेध रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य के दौरान एवं ईवीएम वेयरहाउस में प्रवेश हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड , पहचान लाना अनिवार्य होगा. बैठक में मुख्य रूप से जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सफाई कर्मचारियों के बिना स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना अधूरी