Search

आदित्यपुर मंडल भाजपा की रीढ़, इसे सशक्त व मजबूत बनाने की जरूरत : गणेश महाली

Adityapur : आदित्यपुर मंडल भाजपा संगठन की रीढ़ है. इसे मजबूत और सशक्त बनाने की जरूरत है. 2019 में मंडल के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी की वजह से पार्टी की हार हुई है. इस पर चिंतन करने की जरूरत है, तभी आने वाले निकाय व पंचायत के चुनावों में हम पुनः जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे. उक्त बातें आदित्यपुर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश एसटी मोर्चा के कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कही. उन्होंने जेएमएम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन आज नतीजा शून्य है. किसानों का ढाई लाख रुपए का ऋण माफी का वादा भूल गई है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर आमलोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. कार्यसमिति की बैठक में कोल्हान के सह संयोजक मेयर विनोद श्रीवास्तव ने नगर निगम में चल रहे करीब 700 करोड़ के विकास कार्यों की बातें कहीं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/ADITYAPUR-BJP-GANESH-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें – संताल">https://lagatar.in/many-criminals-including-the-deputy-commander-of-the-santal-liberation-army-took-ak-47-and-ak-56-weapons-training-in-myanmar/">संताल

लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर समेत कई अपराधियों ने म्यांमार में लिया एके 47 और एके 56 हथियार चलाने का प्रशिक्षण
वहीं वर्तमान सरकार में विकास कार्यों की कमी आने की बातें कहीं. जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली ने भी जिले के पंचायत क्षेत्रों के विकास कार्यों की चर्चा की. कार्यसमिति बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, वरिष्ठ नेत्री उषा पांडेय ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यसमिति बैठक में शक्ति केंद्रों की मजबूती, बूथ पर संगठन विस्तार, गुटबाजी खत्म करने और संगठन में आवश्यकता अनुसार फेरबदल करने पर सहमति बनी. कार्यसमिति बैठक की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ. साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया। बैठक में एसटी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष संजय सरदार, युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, पंकज कुमार, अमरनाथ ठाकुर, नुनुआ राम सदरपुरिया, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सुशील मंडल, डॉ नथुनी सिंह, नील पद्मा विश्वास, मोंटी सेन गुप्ता, शीला पाल, कुमुद रंजन, मोनिका घोष आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp