- विधि व्यवस्था बनाना और अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता
मोदी ने धनबाद में 35,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास यहां काम करके अच्छे अनुभव के साथ जा रहा हूं यहां सभी का भरपूर सहयोग मिला. महिला शक्ति एप्प के जरिये महिला सुरक्षा पर जो काम हो रहा था वह बेहतर था. कम्युनिटी पुलिसिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किए जा रहे कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहे थे. नए एसपी को सबकी जानकारी दे दी गई है बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें जो बढ़िया लगेगा उसे वे आगे ले जाएंगे. उन्होंने नए एसपी मनीष टोप्पो को शुभकामनाएं दी. बता दें कि बतौर एसपी डॉ विमल कुमार का जिले में कार्यककाल महज 7 महीने का रहा. इस दौरान उन्होंने बेहतर तरीके से पुलिसिंग करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कुछ प्रयोग किए जो सफल रहा. चुनाव आयोग के पेंच की वजह से उनका तबादला रामगढ़ कर दिया गया है. वहीं नए एसपी मनीष टप्पो ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-vis-mohanty-raised-the-issue-of-providing-annual-health-insurance-of-rs-5-lakh-to-employees-and-their-dependents/">झारखंड
विस : मोहंती ने कर्मियों व उनके आश्रितों को सालाना 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा देने का मामला उठाया उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे. साथ ही रांची में ट्रैफिक नियंत्रण और महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों को यहां भी जारी रखने की बात कही. मनीष इससे पूर्व रांची के ग्रामीण एसपी थे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने बेहतरीन काम किया है. इसकी चर्चा राज्य में खूब हो रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment