Search

आदित्यपुर : प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक के टॉपर्स छात्रों को किया गया सम्मानित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में गुरुवार को आयोजित एक प्रतिभा सम्मान समारोह में नेताजी सुभाष मंच और इजी टेक क्लासेज ने सरायकेला जिले के मैट्रिक के टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान मंच के अध्यक्ष पीके नंदी ने कहा कि सरायकेला जिले में अब प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही हैं, ये बेहतर माहौल की निशानी है. पिछले दिनों जिले के दो विद्यार्थियों ने देश के सबसे अव्वल प्रतियोगी परीक्षा आईएएस में परचम लहरा कर देश में जिले का मान बढ़ाया है. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-bike-stolen-from-outside-satsang-temple-written-complaint-in-police-station/">गालूडीह

: सत्संग मंदिर के बाहर से चोरी हुई बाइक, थाने में की गई लिखित शिकायत

इजी क्लासेज के संचालक ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत 

मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक शांतनु चक्रवर्ती, मंच के सदस्य अनिल सिंह और कमल दास ने भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले छात्रों में सृष्टि कुमारी 96%, अंकित साव, सानू ठाकुर, श्वेता कुमारी, स्नेहा नंदी सभी 92%, कंचन कुमारी व सोनल कुमारी 91% शामिल रहीं. सभी प्रतिभागियों को इजी क्लासेज के संचालक नीतीश मणि तिवारी ने पुरस्कृत किया और उपहार भेंटकर स्वर्णिम भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mayumns-free-artificial-organ-transplant-camp-from-june-30/">धनबाद

: मायुमं का निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 30 जून से
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp