Search

Adityapur : प्राइवेट स्कूलों के लिए तय हो अधिकतम फीस

Adityapur (Sanjeev Mehta) : शहर की समाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से महंगी होते जा रही स्कूली शिक्षा पर नियंत्रण करने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए जो प्राइवेट स्कूलों पर नियंत्रण रखे और एक्शन ले सके. इसके अलावा हर कक्षा के लिए अधिकतम फीस तय की जाए ताकि उससे ज्यादा पैसे स्कूल ना ले सकेंं. इससे समान्य परिवारों के लिए फीस देना आसान भी होगा और अधिक से अधिक मध्यम और गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-a-bus-going-from-guava-to-bhubaneswar-was-hit-by-a-truck-the-truck-driver-died/">Kiriburu

: गुवा से भुवनेश्वर जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp