Adityapur : नगर निगम आदित्यपुर के मेयर बिनोद श्रीवास्तव ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में जय प्रकाश नगर के गरीब जरूरतमंदों के बीच अपने कोटे का 40 कंबल वितरण किया. वहीं रेलवे कॉलोनी की मुखी बस्ती में मेयर और अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया. मौके पर वार्ड पार्षद नीतू शर्मा और सहायक अभियंता विनोद कुमार भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. भीषण ठंड को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कंबल वितरण किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पार्षदों को महज 60-60 कंबल मिले हैं. मेयर को 700 और डिप्टी मेयर को 350 कंबल मिले हैं, जबकि कुछ कंबल नगर अपर आयुक्त ने भी रखे हैं, जिसे बचे हुए जरूरतमंदों के बीच बांटा जा रहा है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : जेपी नगर व मुखी बस्ती में मेयर व अपर नगर आयुक्त ने बांटे कंबल

Leave a Comment