: ई टिकट कालाबाजारी में पुलिस ने की छापेमारी, संचालक गिरफ्तार
आदित्यपुर : मेडिनोवा अस्पताल मातृ-शिशु मृत्युदर कम करने में निभा रहा अहम भूमिका
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर का मेडिनोवा अस्पताल मातृ-शिशु मृत्युदर कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है. अस्पताल ने पिछले दो वर्षों में समय से पूर्व जन्मे करीब 800 बच्चों को नर्सरी में रखकर ज़िन्दगी दी है. इतना ही नहीं ये सभी बच्चे गरीब माता पिता के थे, इनके पास इलाज कराने के पैसे तक नहीं थे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाकर उनके बच्चों को दो-दो माह तक एनआईसीयू (नवजात शिशुओं की नर्सरी) में रख कर उन्हें जिंदगी दी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-raids-in-e-ticket-black-marketing-operator-arrested/">आदित्यपुर
: ई टिकट कालाबाजारी में पुलिस ने की छापेमारी, संचालक गिरफ्तार
: ई टिकट कालाबाजारी में पुलिस ने की छापेमारी, संचालक गिरफ्तार

Leave a Comment