Search

आदित्यपुर : मेडिनोवा अस्पताल मातृ-शिशु मृत्युदर कम करने में निभा रहा अहम भूमिका

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर का मेडिनोवा अस्पताल मातृ-शिशु मृत्युदर कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है.  अस्पताल ने पिछले दो वर्षों में समय से पूर्व जन्मे करीब 800 बच्चों को नर्सरी में रखकर ज़िन्दगी दी है. इतना ही नहीं ये सभी बच्चे गरीब माता पिता के थे, इनके पास इलाज कराने के पैसे तक नहीं थे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाकर उनके बच्चों को दो-दो माह तक एनआईसीयू (नवजात शिशुओं की नर्सरी) में रख कर उन्हें जिंदगी दी है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-raids-in-e-ticket-black-marketing-operator-arrested/">आदित्यपुर

: ई टिकट कालाबाजारी में पुलिस ने की छापेमारी, संचालक गिरफ्तार

अस्पताल में इनफर्टिलिटी की है बेहतर सुविधा

अस्पताल की डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि उनके यहां कोल्हान के तीनों जिले से लोग पहुंचते हैं.  चूंकि उनके यहां एनआईसीयू के साथ अत्याधुनिक वेंटीलेटर, सी पंप, फोटो थेरेपी की मशीनें मौजूद हैं. डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि उनके यहां ऑपरेशन थियेटर, फ़ॉर डी अल्ट्रासाउंड के साथ 20 बेड के एनआईसीयू उपलब्ध हैं. इसके अलावा इस अस्पताल में इनफर्टिलिटी की भी बेहतर सुविधा है,  अब तक 136 दंपति ने संतान प्राप्ति का लाभ उठाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp