Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के तहत श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में 21 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में आदित्यपुर के स्कूलों के नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम सरायकेला जिला भाजपा के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता को लेकर श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें जिलाध्यक्ष विजय महतो, मधु गोराई, युवामोर्चा अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, जिला प्रवक्ता राकेश मिश्रा, डॉ. मनोज, दुलाल स्वांसी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : इंटर जेडीसी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा सप्लाई चेन