- औद्योगिक क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स पर उद्यमियों ने जताई आपत्ति
Adityapur (Sanjeev Mehta) : स्थानीय नगर निगम कार्यालय आदित्यपुर में निगम प्रशासक रवि प्रकाश की पहल पर उद्यमी संगठनों और नगर निगम के पदाधिकारियों के बीच औद्योगिक क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स पर विचार विमर्श के लिए बैठक हुई. सभी उद्यमियों ने एक स्वर से इस विषय पर विभिन्न उदाहरण देकर औद्योगिक क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स नहीं लागू होने देने के संवैधानिक प्रावधानों की चर्चा की. उद्यमियों ने कहा कि एक ही क्षेत्र में एक ही प्रकार के सेवा कार्य के लिए दो सरकारी विभाग द्वारा कर वसूलने की बात सर्वथा अनुचित है. जियाडा द्वारा आवंटित सभी भूखंड लीज पर है ना कि किसी उद्यमी के स्वामित्व में है. पूरा औद्योगिक क्षेत्र किसी भी वार्ड में विभाजित भी नहीं है. नगर निगम भी कोई सेवा प्रदान नहीं करती है. अतः इस क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लागू ही नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर में लगेगा पांच अगस्त को आवास बोर्ड का कैंप
प्रशासक ने कहा जल्द सकारात्मक कदम उठाया जाएगा
उद्यमियों की बातों को सुनने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी ने कहा कि बहुत ही जल्द इस विवादित और लंबित मामले के समाधान के लिये उच्च स्तर पर सकारात्मक कदम उठाया जाएगा. बता दें कि होल्डिंग टैक्स के मुद्दे को लेकर नगर निगम उद्यमियों को पानी का कनेक्शन तक नहीं दे रही है. बैठक में नगर निगम की ओर से प्रशासक रवि प्रकाश और सिटी मैनेजर देबाशीष प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी गण कानूनविद के साथ उपस्थित थे. वहीं औद्योगिक संगठनों की ओर से इसरो से अध्यक्ष रुपेश कतरियार, उपाध्यक्ष समीर सिंह, मनोज कुमार, सचिव सौरव चौधरी, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, गौतम महापात्र, वरिष्ठ उद्यमी दिलीप गोयल, एसिया अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल, संतोख सिंह, संतोष खेतान, दशरथ उपाध्याय, सिया के अध्यक्ष संतोष सिंह और उदय सिंह शामिल थे.
[wpse_comments_template]