Search

आदित्यपुर : क्षत्रिय संघ का आरआईटी में बैठक आयोजित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड क्षत्रिय संघ की आरआईटी यूनिट की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता अवध बिहारी सिंह ने किया. संचालन केंद्रीय सचिव डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने किया. बैठक में कोरोना काल में दिवंगत सभी व्यक्तियों के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया. यूनिट को मजबूत रखने के लिए आपसी सहयोग और सौहार्द्र पर बल दिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जितना अधिक हो सके दूसरों को सामूहिक तौर पर सहयोग किया जाए. सामूहिक शिविर और सामूहिक गोष्ठी लगाकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य को किया जाए. बैठक में धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश्वर सिंह, रामाशंकर सिंह, मनोज सिंह, धर्मनाथ सिंह, सुनील सिंह, टीपी सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-ajsu-leader-harelal-mahto-distributed-relief-material-among-the-submerged-displaced/">चांडिल

: जलमग्न विस्थापितों के बीच आजसू नेता हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp