Adityapur (Sanjeev Mehta) : रविवार को आदित्यपुर के होटल द क्रूज में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 (बिहार-झारखंड) के 110 क्लब के करीब 4000 सदस्यों का जुटान हुआ. इसका आयोजन रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने किया था. इस महाजुटान में रोटेरियन ने वर्ष 2023 में वर्ष भर विभिन्न रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामूहिक कार्यों की गणना की गई. इसके उपरांत क्लब के गवर्नर को रोटेरियन द्वारा बारी-बारी से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह दो कैटेगरी में किया गया, जिसमें वैसे क्लब जिसकी सदस्य संख्या 40 से अधिक और 40 के अंदर है के प्रेसिडेंट, सचिव और गवर्नर को सम्मानित किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का ऑर्गेनाइज 3250 रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की प्रेसिडेंट नीता अग्रवाल और असिस्टेंट प्रेसिडेंट अंजनी कुमार निधि ने किया था. कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया और सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन से लेकर शाम 4 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों की सफल बनाया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : ग्राम सभा के कायदे कानून से नई पीढ़ी को अवगत कराएं – बुड़ाए सारु
[wpse_comments_template]