Adityapur : नेताजी सुभाष मंच ने रविवार की सुबह अध्यक्ष पीके नंदी की अध्यक्षता में मास्टर एथलेटिक्स व मंच के धावक ‘रन फॉर नेताजी’ में शामिल हुए. जिसमें 25 धावकों ने हिस्सा लिया. सभी धावक आदित्यपुर के नेताजी सुभाष चौक से मुकुटमणिपुर (पश्चिम बंगाल) तक करीब 110 किलोमीटर के एक रिले रेस रन फॉर नेताजी में शामिल हुए. इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रवीर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श और उनके विचारों को युवाओं के बीच पहुंचाना और देश के जनमानस की बहुप्रतीक्षित कुछ मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-conversion-of-religion-in-tinplate-nanak-nagar-uproar-sabotage/">जमशेदपुर
: टिनप्लेट नानक नगर में धर्म परिवर्तन कराने का विरोध, हंगामा, तोड़फोड़, लाठी चार्ज उपस्थित सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर द मिलानी एवं सुभाष संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शेखर डे, भास्कर मित्रा, एसके प्रामाणिक, मास्टर एथलेटिक्स के अध्यक्ष अविनाश सोरेन, सचिव अचिन्ता प्रामाणिक, संदीप राय, कृष्णेन्दू चटर्जी, मिहिरदा सजोल, दिलीप नंदी, पल्लव, अशोक, विनोद, सीताराम, कमल, अशोक, सूरज, चैताली दास आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-young-man-crossing-the-road-in-fuldungri-was-trampled-by-the-highway-dies/">जमशेदपुर
: फुलडुंगरी में सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने रौंदा, मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment