Adityapur (Sanjeev Mehta) : बिरसानगर की रहनेवाली स्वदेशी जागरण मंच की सदस्य गुरप्रीत नायक पड़ोसी महिला की प्रताड़ना से तंग आकर रविवार को आदित्यपुर स्थित मंच के कार्यालय में इंसाफ मांगने पहुंची. पीड़िता गुरप्रीत ने बताया कुछ दिन पूर्व उसके भाई का पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ था जिसको लेकर पड़ोसी का परिचित टेल्को की महिला सोनी सिंह और बिरसानगर थाना प्रभारी दोनों मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला सोनी सिंह थाना प्रभारी को गलत जानकारी देकर उसे प्रताड़ित करवा रही है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा, 1500 से अधिक तिरंगे का किया वितरण
आधी रात को घर आकर मारपीट करते हैं थाना प्रभारी – पीड़ित
थाना प्रभारी आधी रात को बगैर किसी महिला पुलिस के उसके घर आते हैं भद्दी भद्दी गालियां देकर उसके पति के साथ मारपीट करते हैं. इसकी सूचना लिखित रूप से जमशेदपुर एसपी को दी है लेकिन इसके बावजूद उसे इंसाफ नहीं मिला है. इसलिए रविवार को मंच की महिलाओं से इंसाफ मांगने आदित्यपुर आई हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि उसे प्रताड़ित करने में सोनी सिंह के अलावा सोनू सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल हैं. पीड़िता ने बताया कि सोनी सिंह इंटक से जुड़ी हैं वो मेरे चरित्र पर खुलेआम लांछन लगाती हैं जिसका सपोर्ट थाना के बड़ा बाबू भी कर रहे हैं.
Leave a Reply