Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के सालडीह स्थित श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल के शासी निकाय का गठन विद्यालय में सोमवार को किया गया. विद्यालय के शिक्षकों और संरक्षकों ने शासी निकाय का अध्यक्ष सर्वसम्मति से मंत्री चम्पई सोरेन को बनाया. शाम को आदित्यपुर स्थित झामुमो कार्यालय में विद्यालय के शासी निकाय के अधिकारियों और शिक्षकों ने मंत्री चम्पई सोरेन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : कर्बला से मिट्टी लाने के लिए मोहर्रम का पंचमी का जुलूस निकाला
शासी निकाय के सचिव के रूप में सुरेश सिंह और शिक्षाविद नागेंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, पूजा सांडिल, संगीता सिन्हा, लक्ष्मी सिंह, पूजा गोप आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]