Search

आदित्यपुर : लापता मनोज दास की पत्नी मल्लिका दास पहुंची थाना

Adityapur : कई आपराधिक घटनाओं के आरोपी मनोज दास पर बुधवार को एसपी के जनता दरबार में उसके सास-ससुर ने अपनी पुत्री मल्लिका दास को मारपीट कर लापता करने का आरोप लगाया था. एसपी आनंद प्रकाश ने आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे को लापता मल्लिका दुबे का शीघ्र पता करने और समस्या का समाधान का आदेश दिया था. पुलिस की दबिश और अखबारों में छपी अपनी लापता होने के खबर के बाद शुक्रवार को मल्लिका दास स्वयं आदित्यपुर थाना पहुंची और अपने पति मनोज दास पर काफी मारपीट करने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/ajsu-will-take-out-public-awareness-march-in-every-village-panchayat-before-the-assembly-gherao-2/">विधानसभा

घेराव के पहले आजसू हर गांव-पंचायत में निकालेगी जनजागरण मार्च
वह स्वेच्छा से अपने दोनों बच्चों के साथ माता-पिता के घर पोटका चली गई. उसने पुलिस को लिखित रूप से बताया है कि उसका पति मल्लिका दास उसके साथ रोज मारपीट करता था. इसी के वजह से घर से भाग गई थी और बिना किसी को कुछ बताए अपनी मौसी के घर पर रह रही थी. आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने मल्लिका को उसकी मर्जी के तहत माता-पिता के साथ भेज दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp