alt="" width="600" height="400" /> डीएवी एनआईटी का लापता छात्र आर्यन की फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-plants-distributed-among-school-children-on-van-mahotsav-in-mochisai-middle-school/">चाईबासा
: मोचीसाई मध्य विद्यालय में मना वन महोत्सव, स्कूली बच्चों के बीच बांटे गए पौधे
लावारिश अवस्था में मिली थी साइकिल
उसका साइकिल अंडरग्राउंड ब्रायन के पास लावारिश अवस्था में मिला था. पुलिस आधी रात से खोज खबर में परेशान थी. अब जबकि आर्यन के ओड़िशा पुलिस के पास सुरक्षित होने की खबर मिली है तो परिजन और पुलिस दोनों राहत की सांस ली है. भेजी गई पुलिस टीम देर रात तक पुलिस आर्यन को लेकर आदित्यपुर पहुंच सकती है. बता दें कि ट्यूशन के बाद आर्यन अपने दोस्तों को यह कह कर जाने दिया कि तुम लोग जाओ मैं पीछे से आ रहा हूं. उसके बाद जब देर रात तक आर्यन घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन आर्यन को ढूंढने निकले, मगर पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी आर्यन का कोई सुराग ना तो परिजनों को लगा ना पुलिस को ही. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-urdu-school-operating-since-1936-will-remain-closed-on-friday-as-before/">घाटशिला: 1936 से संचालित उर्दू विद्यालय शुक्रवार को पूर्व की तरह बंद रहेगा
परिजन ढूंढते हुए चक्रधरपुर तक गए
हालांकि आर्यन का साइकिल आदित्यपुर रेलवे फाटक के समीप से बरामद हुआ था. जिसके बाद से ही पुलिस यह मानकर चल रही थी, कि आर्यन के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है. परिजन उसे ढूंढते हुए चक्रधरपुर तक गए थे, मगर उन्हें निराशा हाथ लगी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया था कि जरूर आर्यन के साथ स्कूल में कोई घटना घटित हुई है, उसी के डर से आर्यन घर से कहीं भाग गया है. उन्होंने बताया था, कि आर्यन के गुमशुदगी से संबंधित हुलिया और फोटोग्राफ रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों एवं सभी थानों में भेज दी गई थी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों के रेलवे स्टेशनों पर भी आर्यन की तस्वीर भेजी गई थी. अंततः हुआ भी वही. उड़ीसा के रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने आर्यन को रेस्क्यू किया और उसे उड़ीसा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है. उड़ीसा पुलिस हाल के दिनों में कई मामलों की जांच में आदित्यपुर आई थी. उन्हीं में से एक अधिकारी ने थाना प्रभारी राजन कुमार से संपर्क साधा और आर्यन की तस्वीर साझा की और आर्यन से उन्हें बात कराया. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-plantation-done-at-south-point-school-gobarghusi/">पटमदा: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment