Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के श्रीनाथ ग्लोबल सोसाइटी के पास सरेआम एक महिला से मंगलवार सुबह नौ बजे मोबाइल छिनतई की घटना हुई. महिला किसी कार्य से अपने घर से बाहर जा रही थी. तभी मौके पर तीन युवक पहुंचकर महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर कर भाग निकले. महिला चीखने और चिल्लाने लगी जिससे स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाना प्रभारी को दी.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-launched-anti-crime-checking-campaign-stirred-up/">आदित्यपुर
: पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप फरार दो अन्य यूवकों की तलाश जारी
[caption id="attachment_411655" align="aligncenter" width="720"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/1-5.jpeg"
alt="" width="720" height="426" /> पकड़ा गया मोबइल छिनतई का आरोपी.[/caption] थाना प्रभारी ने मोबाइल छिनतई वाले जगह पर पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और तहकीकात में जुट गए. स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों का हुलिया बताया. तीनों युवक मुस्लिम बस्ती के रहने वाले है, जिसमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है. फरार दो अन्य यूवकों की तलाश जारी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment