Adityapur : आदित्यपुर स्थित इंद्रलोक अपार्टमेंट में नववर्ष के मौके पर माता का भव्य जागरण का आयोजन हुआ. आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय एवं कॉलोनी के लोग सम्मिलित हुए और नया साल निरोगमुक्त गुजरे इसकी प्रार्थना मां दुर्गा से की. भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. मौके पर भंडारा का भी आनंद लोगों ने उठाया.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : 24 वार्ड को मिलेगा 165 विकास योजनाओं का तोहफा, 25 करोड़ 48 लाख 97 हजार होंगे खर्च
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार, कोषाध्यक्ष हरिशंकर, वाइस प्रेसिडेंट सरोज सिंह, आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और बड़ी संख्या में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर भी उपस्थित रहे. आयोजन में प्रमोद सिंह एवं उनकी पत्नी रिंकू सिंह ने यजमान की भूमिका निभाई. माता के जागरण का कार्यक्रम प्रमोद सिंह द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार नववर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. उनके इस प्रयास को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु-बड़बिल सड़क पर पचरी गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी