Search

आदित्यपुर : सांसद-मंत्री आये और आंसू पोछ आश्वासन देकर लौट गए, पुरेंद्र ने की मदद

  • गुरुवार की रात सभी पीड़ित परिवार को नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष ने 10-10 हजार रुपए और 5-5 कंबल दिए
Adityapur (Sanjeev Mehta) : नए साल के पहले दिन बाबा कुटी के छह परिवारों ने एक साथ सड़क दुर्घटना में अपने-अपने बेटे खोये थे. इनके पास सांसद-मंत्री आये और आंसू पोछ आश्वासन देकर लौट गए. किसी ने आर्थिक मदद नहीं की. गुरुवार की रात को सभी छह पीड़ित परिवारों को आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सह आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने 10-10 हजार रुपए और 5-5 कंबल दिए. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-stf-kills-gangster-vinod-upadhyay-in-encounter/">यूपी

से बड़ी खबर, गैंगस्टर विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में ढेर
बता दें कि सभी पीड़ित परिवार बीपीएल कोटे के हैं, जो मदद पाकर भाव विह्वल हो गए और पुरेंद्र नारायण सिंह को परिजनों ने आशीष दिया है. बता दें कि 1 जनवरी को कार दुर्घटना में बाबा कुटी के छह युवकों की हृदय विदारक मौत हुई थी. गुरुवार की रात ठंड से परेशान इन परिवारों को 10-10 हजार रुपए सहयोग राशि एवं 5-5 कंबल प्रदान किया गया है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा आदित्यपुर उनके लिए एक परिवार जैसा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-ncc-cadets-of-jamshedpur-womens-university-selected-for-republic-day-parade-delhi/">जमशेदपुर

: गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की दो एनसीसी कैडेट का चयन
उन्होंने कहा कि एक जनवरी की घटना को अत्यंत हृदय विदारक एवं मार्मिक घटना हुई. कई वर्षों तक आदित्यपुर के लोग इस घटना के दु:ख से नहीं उबर पाएंगे. आदित्यपुर ने अपने 6 नौजवान बेटों को खोया है. उन्होंने कहा कि वे शोक संतप्त परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी मृतक के आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाए. इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ फौजी शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, गजेंद्र झा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp