Search

आदित्यपुर: पांच मंजिला बनेगा नगर निगम भवन, 25 करोड़ से अधिक होंगे खर्च

Adityapur: नगर निगम आदित्यपुर का कार्यालय आने वाले दो वर्षों में पांच मंजिला होगा. नगर निगम का नया कार्यालय आरआईटी थाना मैदान स्थित जमीन पर बनेगा. इसका डीपीआर तैयार करने के लिये गुरुवार को नगर विकास विभाग की टीम के साथ जुडको और निर्माण करने वाली एजेंसी के कंसल्टेंट नगर निगम पहुंचे. उन्‍होंने मेयर, डिप्टी मेयर एवं अपर नगर आयुक्त को नए भवन की सुविधाओं का प्रेजेंटेशन दिखाया. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-winners-of-swachh-survekshan-2022-were-awarded/">आदित्यपुर:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विजेता किए गए पुरस्‍कृत

ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी

अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि भवन पांच मंजिला होगा, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी. बाकी के चार फ्लोर पर मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. सिटी मैनेजरों और अभियंत्रण शाखा के लिए अलग कॉरिडोर रहेंगे. आगंतुकों के लिए 100 सीटर वेटिंग हॉल शौचालय के साथ बनाए जाएंगे. वहीं एक फ्लोर मीटिंग हॉल और वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए सुरक्षित भी रहेगा. उन्होंने बताया कि लागत प्राक्कलन बनने के बाद पता चलेगा लेकिन एक अनुमान के अनुसार वर्तमान बिल्डिंग मेटेरियल रेट के अनुसार 25 करोड़ रुपये से अधिक का बजट होगा. इसे भी पढ़ें:बहुत">https://lagatar.in/panchayat-elections-will-be-held-in-jharkhand-very-soon-alamgir-alam/">बहुत

जल्द झारखंड में पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा : आलमगीर आलम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp