Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में काली पूजा के अवसर पर 38.17 लाख रुपये की योजना का उपहार नगर निगम ने दिया है. मंगलवार को मेयर विनोद श्रीवास्तव ने योजना की आधारशिला वार्ड पार्षद नीतू शर्मा एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में रखी. मौके पर पार्षद ने बताया कि प्रभात पार्क के अंदर 38.17 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन वार्ड वासियों के लिए बहुपयोगी होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sexual-abuse-of-minor-refused-to-marry-after-attaining-majority/">जमशेदपुर
: नाबालिग का यौन शोषण, बालिग होने पर शादी से मुकरा इसके बन जाने से जहां वार्डवासियों को छोटे-मोटे आयोजन करने में सहूलियत होगी, वहीं इसके मेंटेन करनेवाले एजेंसी के द्वारा प्रभात पार्क का समुचित रखरखाव भी होगा. इस मौके पर वार्डवासी भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, पूर्व आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान, उमेश दुबे, प्रमोद गुप्ता, अमित सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : नगर निगम ने वार्ड 17 को 38.17 लाख की योजना का दिया उपहार दिया, मेयर ने रखी आधारशिला

Leave a Comment