- 15 दिनों से गंदे पानी के बहाव से गम्हरियावासी थे परेशान
Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया बाजार के मुख्य मार्ग के नाला की सफाई मंगलवार की सुबह आखिरकार आदित्यपुर नगर निगम ने करवा दी. यहां के लोग 15 दिनों से गंदे पानी के बहाव से परेशान थे. मंगलवार की सुबह नगर निगम के 40 सफाईकर्मी और जेसीबी की मदद से नाला की सफाई कराई गई. इससे गम्हरिया के लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि पिछले 15 दिनों से गम्हरिया बाजार के मुख्य मार्ग के नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था.
इसे भी पढ़ें : सरयू राय का तंज, दीन दयाल को याद करने वाले को नोटिस, अपराधी के पक्ष में खड़ी भाजपा
नगर निगम के वार्ड 5 के पार्षद सिद्धनाथ सिंह कहते हैं कि मुख्य मार्ग के नाला की साफ सफाई का जिम्मा सड़क निर्माण एजेंसी जेएआरडीसीएल की थी, जो पिछले 2 साल से मुख्य मार्ग के नाला की सफाई नहीं करवा रही थी. इस वजह से गर्मी में नाला का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य मार्ग पर बह रहा था. बता दें कि कांड्रा सड़क निर्माण एवं रख-रखाव करने वाली कंपनी जेएआरडीसीएल की लापरवाही से सैंकड़ों लोग बदबूदार पानी से होकर आवाजाही करने को विवश थे. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कंपनी के जवाबदेह पदाधिकारी भी मूकदर्शक बन हाथ पर हाथ धर कर बैठे थे. आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 5 स्थित दुर्गापूजा मैदान के पास सर्विस रोड पर निरंतर गंदा पानी बहता रहता था. पार्षद सिद्धनाथ सिंह समेत स्थानीय लोगों ने जिले के डीसी से कई बार जेएआरडीसीएल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था.
इसे भी पढ़ें : रांची सिविल कोर्ट से राहुल गांधी को समन
मुख्य मार्ग समेत नाला की सफाई का जिम्मा सड़क निर्माण कंपनी की है, जिसने 15 साल तक रख-रखाव करने एकरारनामा राज्य सरकार के साथ किया है. इसके बावजूद नियमित रूप से सड़क एवं नाले की साफ सफाई नहीं की जा रही थी. इसकी मॉनिटरिंग करने वाले पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश हेम्ब्रम ने भी जेएआरडीसीएल कंपनी पर रख-रखाव की जिम्मेदारी कह कर अपना पल्ला झाड़ लिए थे. वहीं जेएआरडीसीएल कंपनी के साइट इंचार्ज रजनीश कुमार ने अतिक्रमण के कारण नाली की साफ-सफाई नहीं होने की बात कह रही थी.
Leave a Reply