Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम ने बरसात के मौसम को देखते हुए साफ-सफाई एवं जल जमाव समस्या के निदान के लिए ठोस रणनीति बनाई है. अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर ने सभी सफाई ठेकेदारों के सुपरवाइजर, पांचों जोन के प्रभारी, सह नगर प्रबंधक एवं सफाई निरीक्षक को आदेश दिया है कि सभी वार्डों के जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर सूची बनाएं, ताकि उसका निदान किया जा सके. इससे बरसात में जल जमाव और लोगों को परेशानी नहीं होगी. अपर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने पूर्व से चिन्हित जल जमाव वाले 70 स्थल की सूची सौंपते हुए इन स्थानों की सफाई युद्धस्तर पर करने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephant-broke-the-kitchen-window-of-kotashmara-pavi-to-eat-rice/">चाकुलिया
: चावल खाने के लिए हाथी ने कोटाशमारा प्रावि के किचन की खिड़की तोड़ा उन्होंने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि इसे ठेकेदार के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं और जल निकास की व्यवस्था करवाएं ताकि कहीं भी भारी बरसात के बावजूद एक घंटे में सारा पानी निकल जाए. अपर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक एवं स्वास्थ्य शाखा प्रभारी निखिल किरण को निर्देश दिया कि बारिश के बाद कहीं भी एक घंटा से ज्यादा जल जमाव ना रहे यह आप खुद सुनिश्चित करेंगे. उन्हें सेक्शन मशीन एवं मोटर पंप से जल जमाव को तुरंत हटाने का काम सौंपा गया है. वहीं जेएआरडीसीएल को सप्ताह में चार दिनों में गम्हरिया बाजार एवं सर्विस रोड से कचरा उठाने का निर्देश दिया है. इस कार्य के लिए टीम बनाई गई है. टीम में नगर प्रबंधक निखिल किरण, देवाशीष प्रधान, अनंत खालको, अजय कुमार, मणि मुकुट सोरेन, शशि शेखर एवं रविंदर राम शामिल हैं. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : नगर निगम ने जल जमाव वाले 70 क्षेत्र किये चिन्हित

Leave a Comment