Search

आदित्यपुर नगर निगम सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं दे रहा पेंशन

Aadityapur : आदित्यपुर नगर निगम में 30-33 वर्ष तक सेवा प्रदान करने वाले रिटायर्ड कमर्चारियों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है. जबकि न्यायालय में अपील करने के बाद नगर विकास विभाग के उपसचिव ने एकीकृत बिहार के समय का पेंशन स्कीम को अंगीकृत करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आलोक में सभी निकायों ने अपने यहां के सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन देना शुरू कर दिया है. आदित्यपुर नगर निगम अभी भी सरकार से मंतव्य मांगने की बात कह रहा है. सोमवार को आदित्यपुर नगर निगम के 15 सेवानिवृत्त कर्मियों के समर्थन में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह आगे आए हैं. सोमवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि जो कागजात सेवानिवृत्त कर्मियों ने प्रस्तुत किया है उसके मुताबिक अतिशीघ्र इनका पेंशन शुरू होना चाहिए. चूंकि सभी बीमार व लाचार हो चुके हैं, जिनमें 5 से 15 साल पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी हैं. उन्होंने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन में सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया क्लियर करते हुए पेंशन मिलना शुरू नहीं हुआ तो वे आन्दोलनात्मक रुख अपनाएंगे. उनके साथ सेवानिवृत्त कर्मी भूपेंद्र नाथ सिन्हा, बेनिडिक्ट बा, विजय महतो और अनंग चंद्र महतो शामिल थे. कर्मियों ने बताया कि सेवानिवृत्त 15 कर्मियों का नगर निगम के पास पेंशन और सभी प्रकार के एरियर का लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपए बकाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-controversy-heated-in-ghatshila-over-2-5-crore-tender-matter-reached-sp/">जमशेदपुर

: घाटशिला में ढाई करोड़ के टेंडर को लेकर विवाद गरमाया, मामला एसपी तक पहुंचा

सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपना जमा बोनस खाते से निकाल लिया : अपर नगर आयुक्त

आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपना जमा बोनस खाते से निकाल लिया है, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना था. नगर विकास के सचिव का आदेश प्राप्त हुआ है लेकिन चूंकि अभी मामला न्यायालय में है और कर्मियों ने अपना जमा बोनस खाते से निकाल लिया है. ऐसे में मैंने दोबारा विभाग से मंतव्य मांगा है. अब विभाग के आदेश के बाद ही कर्मियों को पेंशन देने पर कोई निर्णय संभव हो पाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp