: आंधी-पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी नवविवाहिता पर गिरा पेड़, हुई मौत
ब्लीचिंग पाउडर का किया जा रहा छिड़काव
सफाई के उपरांत नालों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ हीं बरसात में मच्छरों का प्रकोप ना बढ़े इसके लिए अपर नगर आयुक्त ने फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ने का काम रोस्टर वाइज करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अभी नाला सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां बड़े नाले है वहां सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है. ताकि बड़े एवं छोटे सभी नाला–नालियां साफ हो जाए.अपर नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है की कचरे को नालियों में नहीं डालें. नाली में प्लास्टिक और थर्मोकोल के सामग्री को ना फेंके. इसके लिए घर-घर से कचरा उठाओं में लगे कचरा वाहन में ही घर का कचरा दें. इसे भी पढ़ें :घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-nishan-yatra-came-out-with-pomp-the-maubhandar-resonated-with-shyam-babas-cheers/">घाटशिला:धूमधाम से निकली निशान यात्रा, श्याम बाबा के जयकारे से गूंज उठ मऊभंडार
पेड़ो को हटाया गया है
[caption id="attachment_319211" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="450" /> आंधी में गिरे पेड़ को हटवाते नगर निगम के सिटी मैनेजर.[/caption] कल आए तेज आंधी तूफान से धराशाई हुए कई पेड़ो को हटाने की कार्रवाई भी शुरू किया गया है. काफी मशक्कत के बाद एस टाइप के पास टूटे हुए पेड़ को सड़क पर से हटाने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा जहां-जहां पेड़ गिरने की शिकायत मिली वहां जेसीबी वाहन तुरंत भेजा गया और पेड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू तरीके से बहाल करने की कार्रवाई शनिवार सुबह से कर दी गई. इसे भी पढ़ें :कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-instructions-to-all-colleges-to-prepare-for-student-union-elections/">कोल्हान
विश्वविद्यालय: सभी कॉलेजों को छात्रसंघ चुनाव की तैयारी करने का निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment