Adityapur (Sanjeev Mehta) : नगर निगम आदित्यपुर द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक कारगिल के योद्धा रहे कुंवर सिंह, भूषण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिन्हा के साथ शहीदों की विधवा वीरांगनाओं सुनीता देवी, अनिता सिंह, सीमा देवी ने हिस्सा लिया. इनका सम्मान गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने किया.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : घरेलू विवाद से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
प्रभातफेरी निकाल मिट्टी संग्रह किया गया
इस दौरान प्रभातफेरी निकाल कर मिट्टी संग्रह किया गया, शहीदों के वंदन के रूप में 65 पौधे लगाए गए. अमृत सरोवर को काशीडीह स्थित वीर शहीदों के बने अमृत सरोवर में ले जाकर प्रवाहित किया गया. शहीदों की मिट्टी को वेदी पर ले जाकर अनावरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ. जिसके पश्चात वीरों की याद में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. कार्यक्रम के दौरान देश की अखंडता, देश के विकास में हिस्सेदारी की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, कुलदीप सिंह, पायल कुमारी, लेमान्शि कुमार, सौरभ कुमार वर्मा, शशि शेखर, मोटाय बानरा, शिखा कुमारी, सत्यम भारद्वाज, प्रिया विश्वकर्मा आदि मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : युवाओं को हेमंत सरकार ने बंधुआ मजदूर बनाने का काम किया : बिरुली