Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम के लगभग सौ से अधिक सफाईकर्मी शुक्रवार की सुबह से नगर निगम के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सुबह काम ठप करने की घोषणा करते हुए नगर निगम गेट पर धरने पर बैठ गए. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर एक बजे तक जारी था. पूर्व विधायक अरविंद सिंह तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अम्बुज सिंह एवं जगदीश नारायण चौबे सभी सहित कई पार्षदों का पूर्ण समर्थन दिखा.
https://www.youtube.com/watch?v=QB-YNMRC8ss&t=4s हाज़िरी कार्ड, पहचान पत्र, वेतन स्लिप की मांग
मज़दूरों ने लगातार.इन से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी सभी को देना होगा. साथ ही हाज़िरी कार्ड, पहचान पत्र, वेतन स्लिप नगर निगम की तरफ़ से उन्हें मिलना चाहिए. उन्होंने मांग की कि मौजूद सभी मज़दूरों को तीन वर्षों से हुई पीएफ की गड़बड़ी का हिसाब-किताब कर सभी लोगों को देना होगा, वर्षों से नहीं मिले ईएसआई के लाभ को तुरंत नगर निगम को सभी सफाईकर्मी एवं मज़दूरों को उपलब्ध करवाना होगा, निगम के मज़दूर को बोनस, राष्ट्रीय छुट्टी, कैजुअल छुट्टी एवं धार्मिक छुट्टी देना होगा. साथ ही पिछले तीन वर्षों से जो न्यूनतम झारखंड सरकार की तरफ़ से मज़दूरी थी उसे एरियल के हिसाब से नगर निगम भुगतान करे इसकी मांग की गई.
निगम के अधिकारियों पर एफ़आईआर हो, आयुक्त को हटाया जाए: अरविंद सिंह
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की स्थिति नारकीय होती जा रही है. मज़दूरों को उनका न्यूनतम वेतन जो कि 351 रुपए है, वह भी नहीं मिल पाता है. साथ ही ईएसआई व पीएफ की सुविधा है या नहीं इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. अन्य सुविधाओं से तो मज़दूर अभी तक वाक़िफ़ भी नहीं है. यह एक टाउनशिप है और आदित्यपुर नगर निगम में वरिष्ठ मेयर व उपमहापौर अधिकारी बैठा करते हैं, यह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है यह लोग अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. हम सभी लोग चाहेंगे कि आने वाले दिनों में इन लोगों पर एफ़आइआर हो. पूरी नगरपालिका चौपट हो गई है, यह लोग सड़कों पर तो लापरवाही बरत ही रहे हैं, अब मज़दूर भी इन लोगों से पीड़ित हो रहे हैं. हमारी पहली डिमांड यह है कि नगर आयुक्त को हटाया जाए, अगर वे यह यहां बैठकर काम नहीं कर सकते तो इन्हें तुरंत यहां से हट जाना चाहिए. लेबरों का हक़ दिलाने के लिए हम लोग प्रयासरत रहेंगे और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment