Search

आदित्यपुर : नगर निगम पार्षद नीतू शर्मा मेडिकल कॉलेज को मरणोपरांत करेगी अपना शरीर दान

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम की महिला पार्षद नीतू शर्मा ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्रों को मरणोपरांत अपना देहदान कर दी है. ऐसा दान करने वाली नीतू शर्मा झारखंड राज्य की पहली महिला पार्षद बन गई हैं. पार्षद ने एक एफिडेविट एमजीएम कॉलेज एंड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी को सौंपा जिसमें मरणोपरांत अपना शरीर दान करने की बात कही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Adityapur-Parshad-1.jpg"

alt="" width="780" height="1040" /> इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-sand-mafia-active-as-soon-as-the-water-level-in-the-river-decreases-tractor-engaged-in-illegal-sand-mining-seized/">तांतनगर

: नदी में जल स्तर घटते ही बालू माफिया सक्रिय, अवैध बालू खनन में लगा ट्रैक्टर जब्त

आदित्यपुर के डॉक्टरों ने की पार्षद की सराहना

उनके इस नेक कदम का आदित्यपुर के चिकित्सकों मसलन डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अखौरी मिंटू सिन्हा, डॉ. अशोक कुमार और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने अपने महिला पार्षद के इस कदम का स्वागत करते हुए उनकी बहुत सराहना की है. बता दें कि नीतू शर्मा वार्ड 17 के पार्षद होने के साथ ही अच्छी समाजसेवी भी हैं. जिन्होंने हर कदम पर गरीबों और बेसहारों की मदद की है. लेकिन आज इस नारी शक्ति ने अपना देहदान कर झारखंड ही नहीं पूरे भारत देश में एक अलग ही मिसाल कायम की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Adityapur-Parshad1.jpg"

alt="" width="780" height="1040" /> इसे भी पढ़ें : एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-cricket-begins-today-the-first-match-between-sri-lanka-and-afghanistan/">एशिया

कप क्रिकेट का आज आगाज, श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला

अपनी इच्छा से दान किया शरीर - नीतू शर्मा

इस अनोखे पहल से लोगों में अपने देश के लिए कुछ और करने की इच्छा शक्ति जगे. पार्षद नीतू शर्मा ने कहा कि मैंने अपनी इच्छा से अपना शरीर महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दान में दिया है ताकि मेडिकल छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए मेरा मृत शरीर काम आ सके. उन्होंने कहा कि मेरे इस कार्य में मेरे दोनों बच्चे जो 18 वर्ष से अधिक के हैं ने भी सहमति दी है. उनके इस नेक कार्य में कांग्रेस नेता संतोष सिंह और डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी ने अहम भूमिका निभाई है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp