: बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर अपने वतन के लिए काम करें- बेहरा
आदित्यपुर : नमो फैंस क्लब का रक्तदान शिविर 16 सितंबर को
Adityapur (Sanjeev Mehta) : रविवार को महावीर नगर सामुदायिक भवन आदित्यपुर-2 में नमो (नरेंद्र मोदी) फैंस क्लब की बैठक हुई. बैठक में आगामी 16 सितंबर को रोड नंबर 4 आधारशिला टावर आदित्यपुर-2 में महा रक्तदान शिविर आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ. क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने कहा की रक्तदान शिविर का सफल आयोजन पिछले 7 सालों से हो रहा है. इस रक्तदान के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों को रक्त देकर एक उन्हें नया जीवन दान दिया गया है. यह जन कल्याणकारी कार्य आगे निरंतर सुचारू रूप से चलाने हेतु आप सभी का सहयोग आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-children-should-get-higher-education-and-work-for-their-homeland-behera/">आदित्यपुर
: बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर अपने वतन के लिए काम करें- बेहरा
: बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर अपने वतन के लिए काम करें- बेहरा

Leave a Comment